
विंड चाईम – प्यार एक मौत
लेखिका – कंचन महक सुथार
कहानी है मुंबई की ,जहां के लोगों का शेड्यूल इतना ज्यादा बिजी होता है कि उन्हें काम के अलावा कुछ और दिखता ही नहीं है। सब अपने अपने काम में ही बिजी ,पर्सनल से ज्यादा जिनकी लाईफ प्रोफेशनल बन चुकी है !
यहां मुंबई में एक रास्ता ऐसा आता है जो वहां से गुजरने वाले हर किसी को इस रास्ते के किनारे की एक सुनसान जगह और उस से जुड़ी कुछ घटनाओं के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है। लेकिन कोई भी उस सुनसान जगह की तरफ नहीं देखता और स्पीड से वहां से निकल जाते हैं।
इसी मुंबई में रहते हैं मिसिज एंड मिस्टर शर्मा , दोनों ही जॉब करते है सुबह घर से ऑफिस जाते है शाम को वापिस आते है,साथ डीनर करते है ,थोड़ी देर गोसिप करते है और फिर सो जाते है । लेकिन एक दिन मिसिज शर्मा का ध्यान उस सुनसान जगह पर सड़क के किनारे पड़े विंड चाइम पर जाता है और वो उसे उठा कर अपने साथ अपने घर ले जाती है,जब से मिसिज शर्मा ने उस विंड चाइम को अपने घर में लगाया है तब से उसके साथ और उसके घर में बहुत अजीब सी घटनाएं होने लगी है लेकिन मिसिज शर्मा कुछ समझ नहीं पाती हैं। बिना हवा के विंड चाइम का बजना और जब – जब वह बजे कुछ बुरा होना। ये सब क्या हो रहा है मिसिज शर्मा समझ ही नही पाती हैं ।
आखिर क्या था? उस विंड चाइम और उस सुनसान जगह का रहस्य और मिसिज शर्मा ने ही उसी जगह अपनी कार क्यों रोकी और वो विंड चाइम क्यों उठाया वहां से? क्या मिसिज शर्मा उस सुनसान सी जगह से अनजान थी ? जहां से गुजरने वाला हर कोई जितनी जल्दी हो सके वहां से निकल ही जाता था???
जानने के लिए पढ़े कहानी- “विंडचाइम”- प्यार एक मौत………!!